झाँसी। झाँसी मंडल द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया जिसके अंतर्गत कार्यालयों, कॉलोनियों हॉस्पिटल्स, स्कूलों एवं स्टेशन पर उपलब्ध पेय जल स्त्रोतों का रेल अधिकारियों द्वारा गहन निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी स्टेशन पर अपर मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डॉ. आर. ए. साहू के नेतृत्व में सभी वाटर वेंडिंग मशीनों, स्टाल्स, वेंडर्स एवं फूड प्लाजा आदि पर उपलब्ध पेय जल की जाँच की गई। इसके अलावा मंडल इंजीनियर (ट्रैक) एम.पी. कुशवाहा ने वाटर सप्लाई पाइपलाइन, वाटर स्टोरेज टैंक, फिल्टर प्लांट्स आदि की सफाई व्यवस्था एवं कार्यालयों, कॉलोनियों, हॉस्पिटल्स, स्कूलों एवं स्टेशन पर उपलब्ध सभी वाटर इंस्टालेशन्स की जांच की। इसी प्रकार मंडल के अन्य सभी स्टेशनों जैसे ग्वालियर, उरई, दतिया, डबरा, ललितपुर, मुरैना, बाँदा, चित्रकूट, खजुराहो आदि पर विभिन्न अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान को सफलता पूर्वक चलाया गया।